Raipur : कोरोना में बंद 13 ट्रेनों का संचालन आज से फिर शुरू होगा

0
56

रायपुर : (Raipur) कोरोना काल के दौरान छत्तीसगढ़ में बंद की गई 13 से अधिक लोकल ट्रेनों का संचालन आज से शुरू हो जाएगा। रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद इन्हें दोबारा शुरू करने का फैसला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) (SECR) ने लिया है। इन सभी ट्रेनों का संचालन आज से शुरू हो जाएगा। ये ट्रेनें पुराने निर्धारित समय में चलेंगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इन ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इससे दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, कटंगी, रायपुर, डोंगरगढ़ और बालाघाट जैसे छोटे-बड़े स्टेशनों पर यात्रा करने वालों को राहत मिलेगी।

राजनांदगाव के सांसद संतोष पांडेय (Rajnandgaon MP Santosh Pandey) ने बताया कि उन्होंने इस विषय को लेकर केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) से कई बार चर्चा की और जून की मंडल स्तरीय बैठक में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, 15 जुलाई से गोंदिया-कटंगी, रायपुर-डोंगरगढ़, रायपुर-गेवरा रोड, तूमसर रोड-बालाघाट समेत 13 मेमू और डेमू लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। 17 जुलाई तक सभी रूट पूरी तरह से बहाल कर दिए जाएंगे।