spot_img

Raipur : छत्तीसगढ़ में पांच लाख रुपये की इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पांच लाख रुपए की इनामी नक्सली ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि आमदई एलजीएस की कमांडर महिला नक्सली संतो उर्फ रामे ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

आत्मसमर्पण करने वाली नक्सली पर पांच लाख रुपए का इनाम है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सली ने पूना नर्कोम अभियान (नई सुबह, नई शुरुआत) से प्रभावित होकर तथा माओवादी नेताओं के भेदभावपूर्ण व्यवहार से तंग आकर हिंसा का मार्ग छोड़ने और समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला लिया।

उन्होंने बताया कि नक्सली रामे नारायणपुर और कोंडागांव जिले में कई नक्सली घटनाओं में शामिल रही है।

शर्मा ने बताया कि नक्सली को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता प्रदान की जाएगी।

Asansol : गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

आसनसोल : (Asansol) गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (from Gopalpur to the Panagarh industrial area) जाने वाले रास्ते में एक गैस टैंकर ट्रेलर में...

Explore our articles