spot_img

Raipur : नाै साल की बच्ची से दुष्कर्म के आराेपित के घर पर चला निगम का बुलडाेजर

Raipur: Municipal Corporation Demolishes House of Man Accused of Raping Nine-Year-Old Girl

रायपुर : (Raipur) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (In Raipur, the capital of Chhattisgarh) के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म के आराेपित अधेड़ के अवैध रूप से बने घर काे नगर निगम की टीम ने आज बुधवार की सुबह बुलडाेजर से ताेड़ दिया है।इस दाैरान पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की टीम (Police and municipal corporation teams) माैके पर माैजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने 65 साल के आरोपित अब्दुल सज्जाद अंसारी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। पिछले सप्ताह महापाैर मीनल चाैबे (Mayor Meenal Chaubey) ने स्वयं माैके पर जांच किया था जिसमें आरोपित का मकान नगर निगम के नियमों के विपरीत अवैध रूप से निर्मित है। इसके बाद निगम ने नियमानुसार अवैध निर्माण हटाने की नाेटिस जारी किया था, जिसके बाद आज नगर निगम की टीम ने आराेपित के घर काे बुलडाेजर से ताेड़ दिया गया। दुष्कर्म के आराेपित के घर काे ताेड़ने का यह राजधानी रायपुर में पहली निगम की पहली कार्रवाई है।

New Delhi : नर्मदेश ब्रास ने आईपीओ निवेशकों को दिया झटका

नई दिल्ली : (New Delhi) ब्रास मैन्युफैक्चरिंग कंपनी नर्मदेश ब्रास इंडस्ट्रीज (brass manufacturing company Narmadesh Brass Industries) के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में...

Explore our articles