spot_img
HomelatestRaipur: छत्तीसगढ़ के कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर के लिए मौसम विभाग ने...

Raipur: छत्तीसगढ़ के कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

रायपुर:(Raipur) मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट और दंतेवाड़ा, बस्तर, राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, धमतरी और रायपुर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

बुधवार को दुर्ग और रायपुर में उमस से लोग परेशान हुए। दोनों ही जगहों में तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।वहीं गुरुवार देर शाम घंटे जमका बारिश हुई। जिससे लोगों को राहत मिली।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि एक मानसूनी द्रोणिका का पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में है और पूर्वी छोर मध्य समुद्र तल से दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर- पूर्व बंगाल की खाड़ी तक है। एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन गया है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रवात 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इस मौसम में तंत्र के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए मध्य छत्तीसगढ़ से गुजरने की संभावना है।

इसके असर से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी। बस्तर संभाग में जमकर बारिश हो सकती है । इसके अलावा रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में एक-दो जगहों में भारी बारिश और बस्तर संभाग के जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति रहेगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर