रायपुर : (Raipur) जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा को अब ईओडब्ल्यू ने भी पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। ईओडब्ल्यू ने कवासी लखमा से पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी थी। हालांकि कोर्ट ने सिर्फ पांच दिन की रिमांड ही मंजूर की। सात अप्रैल तक कवासी लखमा से ईओडब्ल्यू पूछताछ करेगी।
जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू के प्रोडेक्शन वारंट पर आज बुधवार काे शराब घोटाला में कवासी लखमा को कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले मंगलवार काे ईओडब्ल्यू ने कवासी लखमा काे प्राेटेक्शन वारंट के लिए आवेदन दिया था, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। कोर्ट ने लखमा को 7 अप्रैल तक कस्टोडियल रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि कवासी लखमा ने ईओडब्ल्यू की गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत भी लगायी थी। लेकिन फरवरी महीने में कोर्ट ने अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी। पिछले महीने ही 20-21 मार्च को कवासी लखमा से ईओडब्ल्यू ने पूछताछ की थी। इस दौरान उनसे शराब घोटाले को लेकर पूछताछ की गयी। जवाब में कवासी लखमा खुद को अनपढ़ बताते हुए सवालों को टालते रहे।
21 जनवरी से जेल में हैं कवासी लखमा
शराब घोटाले मामले में ईडी ने 15 जनवरी को कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। इससे पहले उनसे 2 बार ईडी दफ्तर बुलाकर पूछताछ की गई थी। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार करने से पहले ईडी ने उन्हें सात दिन कस्टोडियल रिमांड में लेकर पूछताछ की थी। उसके बाद 21 जनवरी से चार फरवरी तक लखमा को 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। पिछली सुनवाई के दौरान जेल में पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं होने के कारण लखमा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने लखमा की 18 फरवरी तक रिमांड बढ़ा दी थी।