रायपुर: (Raipur) भारत ने शनिवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को 108 रन पर समेट दिया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के लिये मोहम्मद शमी ने 18 रन देकर तीन जबकि हार्दिक पंड्या ने 16 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये।न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवर में 108 रन पर सिमट गयी। उसकी तरफ से ग्लेन फिलिप्स 36 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।