spot_img
HomechhattisgarhRaipur : मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, वेबसाइट पर अपलोड

Raipur : मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, वेबसाइट पर अपलोड

अंतिम प्रकाशन में मतदाताओं की संख्या में एक लाख 20 हजार 092 की वृद्धि हुई : रीना कंगाले
रायपुर : (Raipur)
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले (Chief Electoral Officer Reena Baba Saheb Kangale) ने गुरुवार को पत्रकारवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीट के लिए आज राज्य के सभी 24109 मतदान केंद्रों, ईआरओ/एईआरओ कार्यालय में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 में राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या दो करोड़ तीन लाख 93 हजार 160 थी। इस प्रकार अंतिम प्रकाशन में मतदाताओं की संख्या में एक लाख 20 हजार 092 की वृद्धि हुई है।

प्रारंभिक प्रकाशन में 18 से 19 आयु वर्ग के कुल चार लाख 94 हजार 452 मतदाता थे, जो अंतिम प्रकाशन में कुल पांच लाख 77 हजार 184 हो गए हैं, जो की कुल मतदाताओं की संख्या का 2.81 प्रतिशत है। इस प्रकार इस आयु वर्ग में पुनरीक्षण अवधि के दौरान कुल 82 हजार 732 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है।

निर्वाचन नामावली में 20 से 29 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 47 लाख 11 हजार 690 है, जो कि कुल मतदाताओं की संख्या का 22.96 प्रतिशत है। वर्तमान पुनरीक्षण में कुल चार लाख 14 हजार 196 नए मतदाताओं के फॉर्म 6 के आधार पर नाम जोड़े गए हैं तथा कुल तीन लाख 23 हजार 602 नाम को फॉर्म 7 के आधार नियमानुसार विलोपित किया गया है। इस प्रकार पुनरीक्षण के दौरान कुल 90 हजार 596 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं 80 प्लस आयु वर्ग की संख्या दो लाख तीन हजार 326 है। अंतिम प्रकाशन की फोटो रहित मतदाता सूची कार्यालय की वेबसाइट में भी आज अपलोड कर दी गई है। आम जनता मतदान केंद्रवार मतदाता सूची डाउनलोड कर इसका अवलोकन कर सकते हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर