spot_img
HomechhattisgarhRaipur : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन...

Raipur : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा

रायपुर : (Raipur) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल (former Chhattisgarh Chief Minister and Congress National General Secretary Bhupesh Baghel) के निवास पर सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ईडी ) की टीम ने छापेमारी की है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम भिलाई स्थित भूपेश बघेल के आवास सहित उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर और प्रदेशभर में कुल 14 ठिकानों पर दबिश दी है। ईडी की अलग-अलग टीमें रायपुर, भिलाई सहित अन्य जिलों में एक साथ छापेमारी की है।

ईडी की टीम कांग्रेस नेता के निवास पर सुबह 7 बजे पहुंची। बताया जा रहा है कि टीम के अधिकारी अभी भूपेश बघेल से पूछताछ कर रहे हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा के इशारे पर ईडी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर पहुंची है।

ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों में की जा रही है। उल्लेखनीय है कि शराब घोटाला, कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम सामने आया था, जिसके बाद से वे ईडी के रडार पर थे। ईडी की अलग-अलग टीमें रायपुर, भिलाई सहित अन्य जिलों में एक साथ छापेमारी की है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर