रायपुर:(Raipur)दुर्ग कलेक्टर व 2014 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जा रही है। उनकी पोस्टिंग केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में उप सचिव के पद पर हुई है। दुर्ग की तरह धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी की केन्द्र सरकार में नियुक्ति हो चुकी है। दोनों ही कलेक्टरों को पंचायत चुनाव निपटाने के बाद रिलीव किया जा सकता है। इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से मुख्य सचिव को पत्र भेजा गया है।