spot_img
HomechhattisgarhRaipur : पांच से सात मई तक ड्राई डे घोषित, आदेश जारी

Raipur : पांच से सात मई तक ड्राई डे घोषित, आदेश जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में चुनाव के मद्देनजर अगले सप्ताह दो दिन शराब दुकानें बंद रहेगी। राज्य सरकार की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश सात लोकसभा के अंदर्गत आने वाले जिलों में लागू होगा। गुरुवार को जारी निर्देश के अनुसार पांच से सात मई तक ड्राई डे घोषित रहेगा। प्रदेश में तीसरे चरण में सात सीटों के लिए सात मई को मतदान होना है।

यह आदेश रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए लागू रहेगा। विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वोटिंग से 48 घंटे पहले यानी 5 मई को शाम 5 बजे से 7 मई तक शराब दुकानों को बंद रहेगी।

7 लोकसभा सीटों में क्षेत्र के 3 किलोमीटर दायरे में आने वाले जिले में भी देशी -विदेशी मदिरा दुकानों को बंद रखा जाएगा। इस दौरान शराब का परिवहन भी बैन लगाया गया है। परिवहन करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर