रायपुर: (Raipur) कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज शुक्रवार को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। पायलट का यह दौरा न्याय यात्रा की तैयारियों की समीक्षा पर आधारित होगा। इस दौरान पायलट न्याय यात्रा (Pilot Nyaya Yatra) की तैयारियों के साथ प्रदेश स्तरीय 11 समितियों को भी दिशा-निर्देश देंगे।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पायलट रायगढ़, सक्ति और कोरबा जिले में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर चर्चा करेंगे। इस दौरान सचिन पायलट के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मौजूद रहेंगे। शनिवार को अंबिकापुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।