रायपुर: (Raipur)शराब पीने से सात लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। वहीं चार लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। इस बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मामले में छह सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जो मौके पर जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शनिवार काे मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के संयाेजकत्व में टीम गठित कर जल्द रिपाेर्ट पेशकरने काे कहा है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की इस जांच समिति में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, डीसीसी ग्रामीण विजय केशरवानी, पूर्व विधायक बिल्हा सियाराम कौशिक, पूर्व विधायक तखतपुर रश्मि सिंह और बेलतरा के पूर्व विधायक उम्मीदवार राजेंद्र डब्बू साहू को शामिल किया गया है। पार्टी ने इस समिति को जल्द से जल्द मौके पर जाकर जांच करने और रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।