रायपुर: (Raipur ) छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के सिमगा सीमा क्षेत्र के पास कठिया गांव में देर रात हुई सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम साय ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए उन्होंने निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री साय ने अपने सोशल मिडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि बेमेतरा-सिमगा सीमा क्षेत्र के पास कठिया गांव में हुई सड़क दुर्घटना में बेमेतरा के पथर्रा गांव के 9 लोगों के निधन एवं 20 लोगों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है। मृतको के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।