spot_img
HomelatestRaipur : छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन कराएगा कन्याओं का नि:शुल्क सामूहिक विवाह

Raipur : छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन कराएगा कन्याओं का नि:शुल्क सामूहिक विवाह

रायपुर : (Raipur) छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल (Chhattisgarh Provincial Agrawal) संगठन द्वारा आगामी फुलेरा दूज एक मार्च को निःशुल्क सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया जा रहा है। अग्रवाल समाज की इस योजना का लाभ लेने के लिए छत्तीसगढ़ के अनेक गांवों से लगभग 51 जोड़े तय कर लिए गए हैं।इनमें से ऐसे लगभग 30 जोड़े हैं जो बीपीएल परिवारों के अंतर्गत पात्रता रखते हैं।जिन्हें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत भी लाभ मिलेगा।

संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल एवं प्रमुख सलाहकार दीनदयाल गोयल एवं प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल (Dr. Ashok Agarwal and Chief Advisor Deendayal Goyal and Publicity Minister Jyoti Agarwal) ने बताया है कि इस सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत, उन सभी जाति और सनातन धर्म के परिवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिन्हें अपनी कन्या का विवाह इस सामूहिक आयोजन में निःशुल्क संपन्न कराना है।

उक्त कार्यक्रम के संयोजक शोभा केडिया, गुंजा सुल्तानिया, रमेश अग्रवाल ऑक्सीजोन , रमेश बंसल (पटाखा वाले) बनाए गए हैं। प्रांतीय महिला संगठन की पदाधिकारियों ने बताया कि अग्रवाल समाज सदैव से ही सेवा के कार्य करते आ रहा है।कन्या के विवाह में होने वाले अनाप-शनाप खर्च को लेकर जो मां-बाप चिंतित रहते हैं, उन्हें किसी भी प्रकार से यह राहत मिल सके। वैदिक संस्कृति और सनातन धर्म के प्रति परिवारों की रुचि बड़े।यह सामूहिक विवाह एक दिवसीय होगा जिसमें संपूर्ण वैदिक रीति से विवाह संपन्न कराए जाएंगे। सामूहिक विवाह में विवाह कराने के इच्छुक तय 51 जोड़ों, का विवाह शानदार पवित्र वातावरण में संपन्न करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है, आर्य समाज की पद्धति से विवाह संपन्न करने के लिए महिला आर्य समाज रायपुर के अर्चना खंडेलवाल को इसकी जवाबदारी देते हुए तैयारी पूरी कर ली गई है। पंडित विश्वामित्र इंदौर से आ रहे हैं वह अपने 51 बटुकों के साथ, इस विवाह को पूरे विधि विधान से संपन्न कराएंगे। इस सामूहिक कन्या विवाह समारोह में सम्मिलित होने वाले वर वधु को अनेक प्रकार के घर गृहस्थी में उपयोग में आने वाली लगभग 70 हजार रुपये की सामग्री भी भेंट स्वरूप प्रदान की जा रही है, सामूहिक विवाह पूरी तरह से नि:शुल्क होगा।

कार्यक्रम के प्रमुख दीनदयाल गोयल ने बताया कि, संपूर्ण कार्यक्रम होटल एंट्री पॉइंट, ट्रांसपोर्ट नगर, बंजारी माता मंदिर के सामने, रायपुर (छत्तीसगढ़) मैं संपन्न होंगे। जहां प्रत्येक जोड़ों के परिवारों से 8-8 सदस्यों की सूची मंगाई गई है। उन्हें उनके आवास एवं भोजन की पूरी व्यवस्था 1 मार्च 2025 के लिए होटल एंट्री पॉइंट में ही की गई है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर