spot_img

Raipur: धान खरीद को लेकर मंत्रिमंडलीय उप समिति आज करेगी समीक्षा

रायपुर:(Raipur) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में आज शनिवार को धान खरीद के लिए मंत्रीमंडलीय उप समिति समीक्षा करेगी ।समिति में सहकारिता एवं पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री ताम्रध्चज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल शामिल हैं।इस समीक्षा बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2023-2024 में समर्थन मूल्य पर धान खरीद और कस्टम मिलिंग की नीति पर विचार किया जायेगा । यह बैठक पुरैना रायपुर के विधायक कलोनी, सरगुजा कुटीर में सुबह 11 बजे से बुलाई गई है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार के प्रवक्ता व जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने धान की एमएसपी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने कहा है कि हर साल एमएसपी बढ़ने के हिसाब से अगली सरकार के कार्यकाल तक छत्तीसगढ़ में धान की कीमत 3600 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगी। राज्य सरकार ने प्रदेश के पंजीकृत किसानों से 125 लाख टन धान खरीदने का अनुमानित लक्ष्य रखा है। विगत चार वर्षों में किसानों की संख्या और रकबा में लगातार वृद्धि हुई है। कृषि उत्पादन भी तेजी के साथ बढ़ा है।

इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस वर्ष 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने की घोषणा कर चुके हैं।

Asansol : गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

आसनसोल : (Asansol) गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (from Gopalpur to the Panagarh industrial area) जाने वाले रास्ते में एक गैस टैंकर ट्रेलर में...

Explore our articles