रायपुर : (Raipur) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (three-tier panchayat elections) के दूसरे चरण में भाजपा ने जिला पंचायत के सीटों में से 97 सीटों पर जीत का दावा किया है। आज सुबह भाजपा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संयोजक सौरभ सिंह ने कहा है कि पंच, सरपंच, जनपद पंचायत में 80फ़ीसदी भाजपा कार्यकर्ता जीत कर आए हैं। भाजपा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। तीसरे चरण में भी भाजपा समर्थितों की जीत होगी।
सौरभ ने कहा है कि पंचायत के दूसरे चरण के 127 सीटों पर हुए मतदान में से भाजपा अधिकृत व समर्थित 97 प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त की है। अभी 23 तारीख को तीसरे चरण का मतदान होना है परंतु भाजपा ने अभी से ही 10 जिलों में बहुमत प्राप्त कर लिया है।