रायपुर : (Raipur) विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज रविवार काे विधानसभा परिसर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन पर तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा, विधान सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
उन्होंने राष्ट्रपति के आगमन की समस्त तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश भी दिये। राष्ट्रपति इस अवसर पर सेन्ट्रल हॉल के सामने ‘‘कदम्ब’’ का पौधा लगायेंगी। राष्ट्रपति के साथ छत्तीसगढ विधानसभा के सभी सदस्यों का सेन्ट्रल हॉल में समूह छायाचित्र भी होगा, पश्चात् सभा में सदस्यों के लिए संबोधन कार्यक्रम होगा।