spot_img
HomechhattisgarhRaigarh : सुजीत मर्डर केस, रास नहीं आ रही पुलिस की थ्योरी,...

Raigarh : सुजीत मर्डर केस, रास नहीं आ रही पुलिस की थ्योरी, सीबीआई जांच की मांग

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 27 मई को हुए बजरंग दल कार्यकर्ता की जघन्य हत्या के पीछे असली अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल रायगढ़ के सदस्यों ने शहर में रैली निकालकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

अपने सौंपे गए ज्ञापन में इस सनसनीखेज हत्या के मामले को उजागर करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने मांग की है कि सुजीत स्वर्णकार की हत्या की सीबीआई जांच हो ताकि निष्पक्ष जांच हो व न्याय मिल सके। मृतक को सहायता हेतु एक करोड़ राशि प्रदान की जाये, मामले की जांच उपरांत दोषी पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया जाये। छतीसगढ़ शासन के मंत्री राम विचार नेताम जैसे अनुभवी एव जिम्मेदार नेता अपने दायित्वों से पूरी तरह विमुख होकर एक संवेदनहीन प्रशासक की तरह व्यवहार कर रहे हैं, इसलिए उन्हें तत्काल मंत्री पद से हटाया जाए। पूरे प्रदेश में चार गो अभ्यारण्य बनाया जाए, जिससे गौ तस्करी रोकी जा सके। हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग:सुजीत स्वर्णकार हत्याकांड में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल का आरोप है कि पुलिस प्रशासन मामले में लीपापोती करने की कोशिश कर रही है, इसलिए इस घटना की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराई जाए।

इस संबध में आयोजित प्रेस वार्ता में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के नेताओं ने कहा कि सुजीत स्वर्णकार लगातार गो तस्करों के खिलाफ हमेशा काम करते रहे। प्रथमदृष्टया शरीर की हड्डियां तोड़ने के पश्चात हलाल करके अधमरी हालत में ही विद्युत करंट लगा गया और निर्ममता पूर्वक मारा गया। यह एक साजिश की तहत किया गया है। प्रदेश में लव जिहाद और गो तस्करी सहित धर्मांतरण के मामले बढ़ रहे हैं।अगर ऐसे बड़े मामलों पर आगे कार्रवाई नहीं होती है तो छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रांतव्यापी आंदोलन को बाध्य होगा एवं मंत्रियों का घेराव तथा आवश्यक होने पर मुख्यमंत्री का घेराव भी किया जाएगा, जिसकी समस्त जवाबदारी राज्य शासन की होगी।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों बजरंग दल के सह संयोजक रहे सुजीत स्वर्णकार की हत्या बड़ी ही बेरहमी से कर दी गई। हत्याकांड के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। बलरामपुर पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कथित तौर पर अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है। आरोपितों ने कथित तौर पर खुलासा किया है कि उन्होंने शिकार के अभ्यास के दौरान जंगली जानवरों को फंसाने के लिए जंगल में बिजली के तार लगाए थे। आरोपितों के खुलासे के बाद पुलिस ने मौके से संबंधित सामग्री भी बरामद की है।

रास नहीं आ रही पुलिस की थ्योरी: पुलिस की यह थ्योरी हिंदू संगठनों को रास नहीं आई है, लिहाजा रविवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकालकर,इस क्रूर हत्या के पीछे असली अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग ज्ञापन के माध्यम से की।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर