Raigarh : कोडीन युक्त सिरप अवैध बिक्री करने वाला फरार आरोपित गिरफ्तार

0
29

रायगढ़ : (Raigarh) नशीली दवाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले में पुलिस की सतत कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज रविवार को तमनार पुलिस ने कोडीन युक्त सिरप और अन्य नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करने वाले आरोपित करूणाधर यादव (Karunadhar Yadav) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित करूणाधर यादव अपने रिश्ते के जीजा धनुर्जय यादव, निवासी ग्राम लारीपानी (थाना लैलूंगा), के साथ मिलकर नशीली दवाओं की तस्करी में सक्रिय था। वह तमनार क्षेत्र के अशोक बेहरा, सुशील राठिया और अनिल गुप्ता (Ashok Behra, Sushil Rathiya, and Anil Gupta) को यह नशीली दवाएं सप्लाई करता था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पहले 29 सितंबर को मुखबिर सूचना पर तमनार पुलिस ने हिंझर तिराहा के पास दबिश देकर मोटरसाइकिल में नशीली दवाएं ले जा रहे आरोपिताें ललित गुप्ता, अशोक बेहरा और सुशील राठिया को पकड़ा था।