R S. Pura : डांस तथा मॉडलिंग प्रतियोगिता में बेहतर स्थान हासिल करने वाली नन्ही कलाकारों को किया गया सम्मानित

0
100

आर.एस. पुरा : पिछले दिनों जम्मू में आयोजित हुई डांस तथा मॉडलिंग प्रतियोगिता में बेहतर स्थान हासिल करने वाली नन्ही बच्चियां कन्नन तथा अन्वेशा को मीरा साहिब क्षेत्र के गांव गंडा में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।

बताते चलें कि दोनों जुड़वां बहनें हैं जिनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है और इससे पहले भी उन्होंने इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बेहतर स्थान हासिल कर क्षेत्र तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। डीडीसी मीरा साहिब विद्या मोटन की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मानित समारोह के दौरान एसडीएम आरएस पुरा रामलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।

इसके अलावा थाना प्रभारी मीरा साहिब जाहिर मन्हास, सब इंस्पेक्टर गोपाल सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। इस मौके पर एसडीएम आरएस पुरा रामलाल शर्मा ने दोनों ही बच्चियों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनकी सराहना करते हुए कहा कि मौजूदा समय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ इस तरह की गतिविधियों की तरफ भी आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन उन्हें मंच प्रदान करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि जम्मू में आयोजित डांस एवं मॉडलिंग प्रतियोगिता में प्रदेश भर के बच्चों ने हिस्सा लिया था और जिसमें इन दोनों ही बच्चियों ने बेहतर स्थान हासिल कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया और दूसरे बच्चों को भी प्रेरित किया कि हमें शिक्षा के साथ-साथ इस तरह की गतिविधियों की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर डीडीसी विद्या मोटन ने भी अपने विचार रखे और कहा कि इन बच्चियों में बचपन से ही काफी टैलेंट है।

इससे पहले भी वे इस तरह की कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर बेहतर स्थान हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ इस तरह की गतिविधियों की तरफ भी आगे लाने की जरूरत है। इस मौके पर कैप्टन राम चंद बासा, सुनील दत्त शास्त्री, सूबेदार धर्मचंद हवलदार देश राज, हंसराज, दर्शन कुमार, तिलक राज मोटन, देशराज तथा तरसेम लाल संधू सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।