क्वेटा (बलूचिस्तान) :Quetta (Balochistan)अफगान अप्रवासियों की स्वदेश वापसी के लिए पाकिस्तान सोमवार को सीमा पर तीन और रास्ते खोलेगा। पाकिस्तान ने अफगान सरकार को इसकी सूचना दे दी है।मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है किला सैफुल्लाह के बादिनी-शिनबंद क्षेत्र में एक और चगाई जिले के ब्रैबचा और नूर वहाब क्षेत्रों में दो सीमा क्रॉसिंग पॉइंट खोले जाएंगे। किला सैफुल्लाह के सहायक आयुक्त ने स्वदेश वापसी प्रक्रिया की निगरानी के लिए बादिनी में एक लेवी अधिकारी को नियुक्त किया है। नोशकी, चगाई, खारन, वाशुक और ग्वादर के तटीय जिले से आने वालों अफगान नागरिकों को इन रास्तों से अफगानिस्तान भेजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सिंध गृह विभाग की एक रिपोर्ट में अवैध अप्रवासियों को सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया है। आधिकारिक आंकड़ों में दावा किया गया है कि चमन सीमा पार से स्वेच्छा से लौटने वाले अवैध अफगान नागरिकों की संख्या 88,000 तक पहुंच गई है।