क्वेटा (बलोचिस्तान) : (Quetta) पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलोचिस्तान (Pakistan’s restive Balochistan province) में एक निर्माण कंपनी के नौ अधिकारियों का अपहरण कर लिया गया। इस घटना से इस्लामाबाद तक हड़कंप मचा हुआ है। सेना ने सारे इलाके को घेरकर अगवा किए अधिकारियों की तलाश शुरू की है। फिलहाल इन अधिकारियों का कोई पता नहीं चल पाया है।
द बलोचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह वारदात बुधवार को मस्तुंग जिले में हुई है। हथियारबंद लोग निर्माण कंपनी के नौ अधिकारियों को जबरन अपने साथ ले गए। इस घटना के बाद कुछ हथियारबंद लोगों ने कलात के मंगचर इलाके में क्वेटा-कराची मुख्य राजमार्ग (Quetta-Karachi main highway) को अवरुद्ध कर वाहनों की तलाशी ली।
सूत्रों के अनुसार, नाकाबंदी एक घंटे से अधिक समय तक जारी रही। इस दौरान गोलीबारी और विस्फोट की आवाज भी सुनी गई। बताया गया है कि अपहरण की घटना के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों (Pakistani security forces) ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया है।
मस्तुंग पुलिस के अनुसार, अपहृत व्यक्ति पंजाब और सिंध प्रांत के हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह लोग एक सरकारी परियोजना स्थल (government project site) पर काम कर रहे थे। वहां अचानक हथियारबंद लोग आ धमके। परियोजना स्थल को घेर लिया। इसके बाद अधिकारियों को अज्ञात स्थान पर ले गए। अधिकारियों ने अभी तक अपहरणकर्ताओं के बारे में कोई विवरण नहीं दिया है।