पूर्णिया:(Purnia ) एक आभूषण विक्रेता से लूटरों (Robbers from a jeweler) ने पिस्टल दिखाकर और आंख में मिर्ची पाउडर डालकर शुक्रवार रात साढ़े तीन लाख रुपए के आभूषण लूट लिये। घटना पूर्णिया के मधुबनी थाना क्षेत्र के तरवन्ना मोड की है, जहां तीन लूटेरों ने मिलकर दुकान बंद कर जा रहे आभूषण विक्रेता को घेर लिया और पिस्तौल तान दी , जिसका आभूषण विक्रेता ने विरोध किया। इसी विरोध के दौरान लूटरों ने आभूषण विक्रेता के आंख में मिर्ची का पाउडर झोंक दिया, जिससे आभूषण विक्रेता छटपटा कर बिलखने लगा और आभूषण से भरी थैली लेकर अपराधी भाग गए।
पीड़ित दुकानदार का नाम संतोष कुमार है जो घटनास्थल के बिल्कुल पास तारानगर के निवासी हैं। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह अपने दुकान को बंद कर सोने चांदी के गहने को एक झोला में डालकर पैदल घर की ओर जा रहा था परंतु बीच रास्ते में ही तीन लूटरों ने मुझे घेर लिया और पिस्टल तान दी फिर झोला छीनने लगे। झोला छीनने के दौरान मुझसे हाथापाई होने लगी। उसके बाद उनमें से एक ने मेरे चेहरे पर मिर्ची का पाउडर फेंक दिया । मैं बेबस हो गया। सभी अपराधी झोला छीनकर वनभाग मझली चौक की ओर भाग निकले।
हाट थाना प्रभारी कौशल कुमार ने शनिवार को बताया कि घटना की जांच की जा रही है तथा आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी के कैमरे के फुटेज को देखा जाएगा फिर अनुसंधान कर अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी।