Punjab : आआपा विधायक अनमाेल गगन का इस्तीफा नामंजूर, पार्टी के करेंगी काम

0
30

चंडीगढ़ : (Chandigarh) पंजाब में सक्रिय राजनीति संन्यास लेने और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाली खरड़ विधायक अनमोल गगन मान का इस्तीफा आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) (AAP) ने मंजूर कर दिया है। रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने विधायक अनमाेल गगन से उसके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की और उन्हें पार्टी के फैसले काे सुनाया। इसके बाद आआपा प्रदेश अध्यक्ष अमन अराेड़ा (AAP state president Aman Arora said that Anmol Gagan) ने बताया कि अनमाेल गगन पार्टी के लिए काम करती रहेंगी।

अनमोल गगन मान (Anmol Gagan Mann) ने शनिवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया था। गगन के इस्तीफे के बाद पंजाब में आआपा की अंदरूनी सियासत तेज हो गई थी। आज आआपा अध्यक्ष अमन अरोड़ा (AAP President Aman Arora) ने विधायक अनमाेल के घर पहुंच कर पारिवारिक माहौल में उनसे मुलाकात की और उनका इस्तीफा नामंजूर होने का पार्टी का फैसला सुनाया। इस मुलाकात के बाद प्रदेश पार्टीअध्यक्ष अमन अरोड़ा ने बताया कि अनमोल पार्टी और क्षेत्र की प्रगति के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया गया, जिसे उन्होंने मान लिया है।

अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया, आज मैं अनमोल गगन मान से पारिवारिक माहौल में मिला। पार्टी के उनके विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नामंजूर करने का फ़ैसला सुनाया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। हमने उनसे पार्टी और क्षेत्र की प्रगति के लिए मिलकर काम करते रहने का अनुरोध किया। अनमोल गगन अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (Arvind Kejriwal and the Aam Aadmi Party) के परिवार का हिस्सा थीं, हैं और रहेंगी।