चंडीगढ़ : (Chandigarh) पंजाब सरकार ने जेलों में फैले भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करते हुए एक साथ 25 जेल अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया (Akali leader Bikramjit Singh Majithia) की गिरफ्तारी के बाद इस तरह की कार्रवाई का पहले ही संकेत दे दिया था।
पंजाब सरकार (Punjab government) ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने तथा जेलों से अपराधिक गतिविधियों व नशीले पदार्थों के कारोबार को उत्साहित करने के आरोप में तीन डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, दो असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट समेत विभिन्न जेलों से जुड़े कुल 25 अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। दरअसल, कई जेलों से ड्रग्स की आपूर्ति, मोबाइल फोन की तस्करी, कैदियों को विशेष सुविधाएं देने और रिश्वतखोरी जैसे मामलों की रिपोर्ट सरकार को लगातार मिल रही थी। हाल ही में कुछ जेलों में की गई विजिट्स और जांच में इन आरोपों की पुष्टि हुई, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।