spot_img
HomeentertainmentPUNE : दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन

PUNE : दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन

पुणे : दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का शनिवार को शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गोखले 77 साल के थे और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के बाद इस महीने की शुरुआत में उन्हें यहां दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।अभिनेता के एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को शहर के बालगंधर्व सभागार में रखा जाएगा और उनका अंतिम संस्कार शाम को वैकुंठ श्मशान घाट में किया जाएगा। रंगमंच, टेलीविजन और फिल्मों में अभिनय करने वाले गोखले ने अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘अग्निपथ’ (1990), ‘हम दिल दे चुके सनम’ (1999), ‘भूल भुलैया’ (2007), ‘नटसम्राट’ (2015) और ‘मिशन मंगल’ (2019) सहित कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया था। हाल में उनकी मराठी फिल्म ‘गोदावरी’ रिलीज हुई थी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर