
पुणे : महाराष्ट्र के पुणे शहर में तीन मंजिला इमारत के एक अपार्टमेंट में बृहस्पतिवार को आग लग गई, जिसमें फंसे दो छात्रों को बचा लिया गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक छात्र मामूली रूप से झुलस गया। आग के कारण अपार्टमेंट में रखा लकड़ी का सामान जलकर खाक हो गया।अधिकारी ने बताया कि कोथरुड क्षेत्र में प्रभा सहकारी आवास समिति भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट में सुबह करीब साढ़े चार बजे आग लगी। दमकल कर्मी जब मौके पर पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि दो छात्र अपार्टमेंट में फंसे हैं। उन्होंने कहा, इसके बाद दमकल कर्मी सुरक्षा उपकरण पहन कर अंदर गए और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। अधिकारी ने बताया कि आग पर 10 मिनट के भीतर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा, आग लगने के उचित कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है।