
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) घूरपुर थाना क्षेत्र के बादलगंज के समीप एक अधेड़ महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने आत्महत्या की है। राहगीरों की सूचना पर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान करवाने की कोशिश की,लेकिन सफलता नहीं मिली।
काफी प्रयास के बाद घूरपुर पुलिस ने शव को अज्ञात में दर्ज कर चीरघर भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बुधवार को दोपहर एक महिला रेलवे ट्रैक के आसपास टहल रही थी। इसी दौरान उसने एक ट्रेन के सामने छलांग लगा दी और उसके चीथड़े उड़ गए।
दूसरी तरफ युनाइटेड इंजीनियरिंग कालेज की बस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक युनाइटेड इंजीनियरिंग कालेज की बस बच्चों कोलेकर कालेज जा रही थी। इसी दौरान नैनी कोतवाली क्षेत्र में सरगम तिराहे पर कालेज बस एक वाहन से टकरा गई। इस टक्कर के बाद बस चालक बस को तेजी से लेकर कालेज की तरफ भागने लगा, लेकिन टीएसएल कंपनी के सामने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में बस डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई और बिजली के पोल से टकराने के बाद रुक गई। इस हादसे के बाद बस में सवार बच्चे नीचे उतर आए, जिसमें कई बच्चे जख्मी भी हो गए हैं। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने जख्मी छात्र-छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया। मिर्जापुर राजमार्ग पर हुए इस हादसे की वजह से कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन भी प्रभावित रहा।