spot_img

Prayagraj : शंकरगढ़ और थरवई पुलिस के हत्थे चढ़े वारंटी

Prayagraj: Warranty in the hands of Shankargarh and Tharwai police

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को भी वारंटियों की गिरफ्तारी की गई। शंकरगढ़ के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाने की टीम ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। एसओ ने बताया कि वारंटी अभियुक्त रज्जन उर्फ हेमंत कुमार पुत्र रामलाल (निवासी (वार्ड संख्या पांच, मोदीनगर, शंकरगढ़) को मोदीनगर से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद रज्जन का चालान भेज दिया गया।
इसी क्रम में थरवई पुलिस ने भी एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। थरवई थाने के सब इंस्पेक्टर सोहराब अहमद ने बताया कि धारा 147, 149, 341 के अभियुक्त मोती यादव पुत्र स्व. राम अभिलाष (निवासी बरातर भिदिउरा, थरवई) को को गिरफ्तार किया गया है। मोती यादव के खिलाफ एसीजेएम-5 न्यायालय से वारंट जारी हुआ है। आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

New Delhi : सर्राफा बाजार में सांकेतिक गिरावट, सोना और चांदी की घटी कीमत

नई दिल्ली : (New Delhi) घरेलू सर्राफा बाजार (domestic bullion market) में आज सांकेतिक कमजोरी का रुख नजर आ रहा है। कीमत में आई...

Explore our articles