
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) शंकरगढ़ पुलिस ने एक गांजा तस्कर और एक चोर को गिरफ्तार किया है। एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाने की पुलिस टीमों ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एसओ के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर बाबा उर्फ शेषराज पुत्र द्वारिका (निवासी मिश्रा का पुरवा, शंकरगढ़) को मिश्रा पुरवा मेंस्थित देशी शराब कीदुकान से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास चोरी के सामान की बिक्री का पैसा बरामद हुआ है। अभियुक्त के खिलाफ शंकरगढ़ थाने में दो मामले पंजीकृत हैं। यह गिरफ्तारी उप निरीक्षक गंगाराम सोनकर नेअपनी टीम के साथ की है।

दूसरी तरफ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से 550 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। दरोगा गंगाराम सोनकर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्कर रामसखा पुत्र रामराज यादव (निवासी अमिलिहाई, शंकरगढ़) को एनटीपीसी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से गांजा बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है।