
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) मांडा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। धरे गए बदमाशों ने बीतेमाह की 13 तारीख को टाइनी शाखा (जनसेवा केंद्र) के संचालक से लूटपाट की थी। लुटेरों के पैर में गोली लगी है। यह मुठभेड़ बीती रात एसओजी और मांडा थाने की संयुक्त पुलिस टीम के बीच हुई। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
एसपी यमुनापार ने बताया कि मांडा थाना के प्रभारी और एसओजी प्रभारी राजेश उपाध्याय के साथ बीती रात मांडा थाना क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान क्षेत्र के बरहाकला में हुई लूट के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने मांडा-कोरांव मार्ग पर कुशलपुर तिराहे पर चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान मांडा से कोरांव की तरफ एक पल्सर बाइक जाती दिखी।
बाइक सवार को देख पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों भागने लगे। इस दौरान एक ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पहले से ही एलर्ट रही पुलिस टीम ने अपना बचावकरते हुए जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली से दोनों बदमाश घायल होकर बाइक सहित गिर पड़े। पुलिस ने दोनों को गिरफ्त में लेलिया, जिनकी पहचान सौरभ मिश्र उर्फ आकाश पयासी पुत्र मनोज मिश्र (निवासी उरुवा, मांडा) और मोनू भारतीया पुत्र लालचंद्र (निवासी बरहा कला, मांडा) के रूप में हुई है।

प्रभारी ने बताया कि इन्ही दोनों ने 13 अक्टूबर को मांडा के बरहा कला में हुई लूट को अंजाम दिया था। लूट की यह घटना जनसेवा केंद्र के संचालक के साथ हुई थी। इनके कब्जे से 34500 रुपये, दो तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है।