spot_img

Prayagraj : तीर्थराज प्रयाग संपूर्ण भारतवासियों की आस्था का केंद्रः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने परेड मैदान में 1295 करोड़ की 284 परियोजनाओं का किया लोकार्पण, शिलान्यास
प्रबुद्जन सम्मेलन को किया संबोधित, मुख्यमंत्री ने महाकुंभ 2025 के निमित्त की जा रही तैयारियों की समीक्षा की
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, तीर्थराज प्रयाग पूरे देश की आस्था का केंद्र है। तीर्थराज प्रयाग की बात जब भी हम करते हैं तो इस सृष्टि की उस धरा की संकल्पना सामने आ जाती है, जिसे स्वयं भगवान विष्णु ने रचा है। यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अक्टूबर 2018 में प्रयागराज कुंभ से एक दिन पहले प्रयागराज को उसका पुरातन नाम देने का गौरव मिला।
अधिवक्ता, शिक्षक और समाज को राह दिखाने वाले समस्त प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, विगत चुनाव में प्रयागराज और प्रदेश की जनता ने जो आशीर्वाद दिया, आज उसी के परिणाम स्वरूप मैं 1295 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए आया हूं। यहां की जनता ने प्रयागराज के विकास का मौका दिया, इसके लिए मैं यहां की जनता आभारी हूं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रयागराज के लिए जितना भी किया जाए कम है। इस धरती पर मां गंगा, यमुना और सरस्वती का आशीष बना हुआ है। प्रयागराज ही वह धरती है, जहां पर दुनिया का पहला गुरुकुल (ऋषि भारद्वाज आश्रम) था। योगी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में पंच प्रण की बात की थी, इसमें पहला शिक्षित भारत, दूसरा विरासतों का सम्मान, तीसरा गुलामी के प्रतीकों को समाप्त करना, चौथा एकता और एकीकरण और अंतिम पांचवां नागरिकों के कर्तव्य है।
योगी ने कहा, केंद्र और प्रदेश सरकार ने अयोध्या और काशी की अनमोल ऐतिहासिक विरासत को जिस प्रकार से सहेजने, संजोने का कार्य किया, वह आपके सामने है। प्रयागराज की धरा पर महाकुंभ का आयोजन उसी विरासत को सहेजनेका एक हिस्सा है। प्रयागराज में 2025 में फिर से महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। अनादि काल से चली आ रही इस परंपरा का निर्वहन और अच्छे से किया जाएगा।

20 लाभार्थियों को सौंपा स्वीकृति पत्र
परेड मैदान में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने 1295 करोड़ रुपये की कुल 284 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने तीन योजनाओं (प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना और ओडीओपी योजना) के 20 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपा। दोपहर तकरीबन सवा दो बजे प्रयागराज पहुंचे योगी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन मेंभाग लेने के उपरांत योगी ने मेला प्राधिकरण के कमांड सेंटर में महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा भी की।

Prayagraj : Tirtharaj Prayag is the center of faith of the entire Indians: Chief Minister Yogi Adityanath

सीएम के आगमन से पहले छात्र हिरासत में
योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले ही पुलिस ने युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह को हिरासत में ले लिया। अनिल सिंह ने रोजगार के मसले पर सीएम से मिलनेके लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा था। सीएम के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, जिला पंचयत अध्यक्ष डा. वीके सिंह, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केशरी देवी पटेल, डा. सिद्धार्थनाथ सिंह, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, निषाद, राजमणि कोल, गुरुप्रसाद, प्रवीण पटेल, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, निर्मला पासवान, डा. केपी श्रीवास्तव, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, महानगर गणेश केसरवानी आदि मौजूद रहे।

Mumbai : फिल्म समीक्षा : ‘द राजा साब’ में भावनाओं की जीत, एक्शन के बीच क्लाइमेक्स बना सबसे मजबूत हिस्सा

फ़िल्म समीक्षा: 'द राजा साब'कलाकार: प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, ज़रीना वहाब, समुथिरकानीनिर्देशक: मारुति दासारीनिर्माता: टी. जी. विश्वा...

Explore our articles