
प्रधान की सूचना पर पहुंची धूमनगंज पुलिस ने किया मौका मुआयना, दो लाख रुपये नगद और तीन लाख के जेवर ले गए चोर
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) सर्दी की शुरुआत में ही चोरों की हरकतें तेज हो गई हैं। धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी-मसारी में बीती रात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर दो लाख रुपये नगद और तीन लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। मामले की तहरीर धूमनगंज पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौका मुआयना कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक धूमनगंज थाना क्षेत्र के आनंदपुरम, कसारी-मसारी में रमाकांत त्रिपाठी का मकान है। इस मकान में किराएदार रहते हैं। रमाकांत त्रिपाठी मूल रूप से समीपवर्ती जनपद कौशांबी के मूरतगंज, उमरक्षा के निवासी हैं और मौजूदा समय में वह उमरक्षा के प्रधान भी हैं। रमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि बीती रात उनके मकान में रहने वाले किराएदार किसी कार्य से बाहर चले गए थे। गेट पर ताला लगा था।
रात के बारह बजे के बाद चोरों ने गेट का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हो गए। इसके बाद मकान के सभी कमरों और तीन आलमारियों और उसके लाकर का ताला तोड़कर दो लाख रुपये नगद और तीन लाख रुपये से अधिक कीमत के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर आई पुलिस ने मौका मुआयना किया। रमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि चोरों ने जिस मकान के हर ताले को तोड़ा है। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि मौका मुआयना कर लिया गया है। जांच की जा रही है।


