PRAYAGRAJ : देव दीपावली की तैयारियों का जायजा लेने संगम पहुंचे जिलाधिकारी

0
239

आलोक गुप्ता
प्रयागराज : जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने रविवार को संगम क्षेत्र में देव दीपावली की तैयारियों का जायजा लिया। सात नवंबर को होने वाले कार्यक्रम को पूरी भव्यता के साथ संपन्नकराने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने घाट और क्षेत्र में रोशनी आदि के लिए किए गए इंतजामात का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने संगम सहित अन्य घाटों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराने के लिए डीपीआरओ एवं नगर निगम को निर्देशित किया है। पर्याप्त मात्रा में मोबाइल टायलेट, पीने के पानी और रोशनी की समुचित व्यवस्था कराने का भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। उन्होंने पुलिस विभाग को संगम क्षेत्र में देव दीपावली कार्यक्रम के अवसर पर लोगों के आने एवं जाने वाले मार्गों और पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जिम्मेदारी दी। कहा, कार्यक्रम के दौरान वहां पर जाम की स्थिति न उत्पन्न होने पाए। विद्युत विभाग को जेनरेटर, लाइटिंग एवं सजावट से संबंधित कार्य कराए जाएं।
पीडब्लूडी को चकर्ड प्लेट व मार्गों को व्यवस्थित किए जाने के लिए कहा है। गहरे पानी की सीमा पर बैरिकेडिंग के साथ-साथ जल पुलिस, गोताखोर की भी पर्याप्त संख्या में तैनाती सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। किसी आपाद स्थिति से निपटने के लिए मौके पर अग्निशमन की गाड़ी की व्यवस्था और मुख्य चिकित्साधिकारी को हेल्थ कैंप एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने मार्गों पर साइनेज भी लगाने का निर्देश दिया है। सुरक्षा की चाक- चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने दीपदान कार्यक्रम के समय सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी देखरेख में समुचित ढंग से दीपों को जलवाएं। देव दीपावली कार्यक्रम के अवसर पर संगम क्षेत्र में सैंडआर्ट, सेल्फी, लेजर शो की जिम्मेदारी पीडीए को दी है।
देव दीपावली के अवसर पर संगम क्षेत्र सहित अन्य घाटों को 11 लाख दीपों से जगमग किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, पीडीए के मौर्या सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।