
आलोक गुप्ता
प्रयागराज : स्वतंत्रता सप्ताह, तिरंगा सप्ताह, हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से आज युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, शंकरगढ़ द्वारा जागरुकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। क्षेत्र के विभिन्न मार्गों के भ्रमण के दौरान पीआरडी जवानों और युवक मंगल दल के सदस्यों ने जन-जन को हर घर तिरंगा के प्रति जागरुक किया।
विकास खंड शंकरगढ़ परिसर से शुरू हुई यह रैली शिवराजपुर चौराहा होते हुए बांदा मार्ग, लखनपुर होते हुए ग्रामीण स्टेडियम शंकरगढ़ पहुंची। यहां के बाद बाइक रैली टाउन एरिया शंकरगढ़, रामभवन चौराहा होते हुए शंकरगढ़ थाने के सामने रुकी और लोगों को जागरुक किया। इसके बाद यह बाइक रैली विकास खंड कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई।
इस दौरान लोगों कोबाइक रैली के आयोजन का उद्देश्य बताया गया। लोगों को राष्ट्र ध्वज का महत्व समझाते हुए लोगों में देशप्रेम की भावना विकास किया गया। लोगों को आजादी के दीवानों की जानकारी दी गई इसके साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव को सफल बनाने का आह्वान किया गया और हर घर तिरंगा अभियान के दौरान सभी से अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की गई।
इस कार्यक्रम में अजय सिंह, सुरेश कुमार, सुशील शुक्ला, प्रेमशंकर सिंह, बीडीओ शंकरगढ़, एडीओ (पंचायत), युवा कल्याण अधिकारी काभी सहयोग रहा।