
मनरेगा के कार्यों का अभी तक नहीं किया गया भुगतान
आलोक गुप्ता
प्रयागराज : ग्राम पंचायतों में मनरेगा द्वारा करवाए गए कार्यों का भुगतान नहीं किए जाने से नाराज प्रधान संघ ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रधान संघ ने दो रोज पहले ही बीडीओ का घेराव कर अपनी समस्या से अवगत कराते हुए प्रदर्शन की चेतावनी दे दी थी। प्रदर्शन के पहले दिन प्रधानों ने प्रधान संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में मनरेगा सेल में ताला जड़ दिया और उसी के सामने अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया।
संघ के मुखिया पुष्पराज सिंह ने आरोप लगाया कि विकास खंड शंकरगढ़ में पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी वर्तमान समय में जिले से शंकरगढ़ नहीं आ रहे हैं। यही नहीं ग्राम प्रधानों द्वारा साल भर से मनरेगा के तहत लाखों का काम कराया गया, लेकिन उसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ। भुगतान नहीं होने से प्रधानों के साथ ही मनरेगा में कार्य करने वालों मजदूरों के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है।
इसके संबंध में प्रधान संघ ने 30 दिसंबर को खंड विकास अधिकारी के ज्ञापन देकर यह चेतावनी दी थी कि यदि तीन दिवस के अंदर भुगतान नहीं किया जाता तो हम मनरेगा सेल में तालाबंदी कर अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
पुष्पराज सिंह ने कहा, अल्टीमेटम देने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया। मजबूर होकर आज से तालाबंदी करके प्रदर्शन शुरू किया गया। पुष्पराज सिंह ने बताया कि प्रदर्शन की सूचना पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने भुगतान करवाने का आश्वासन दिया है, लेकिन हमारी मांग है कि इसका लिखित आश्वासन दिया जाए, तभी हम सभी प्रधान धरनास्थल छोड़ेंगे।
प्रधान संघ के अध्यक्ष का कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम लोगों का भुगतान नहीं किया जाता, हम लोग धरने पर ही बैठे रहेंगे वे। धरने पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अलावा गुलाब सिंह, दिनेश मिश्र, दिवाकर सिंह, फैजान अहमद, महेश सिंह, गणेश कुमार आदिवासी, शैलेंद्र सिंह, सुभाष कुमार समेत तमाम प्रधान मौजूद रहे।


