
पटरी तक दुकान फैलाने वाले दुकानदारों को दी गई चेतावनी
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) यातायात जागरुकता माह के दौरान पुलिस ने शहर की गलियों व सड़कों को जाम से बचाने के लिए कई स्थानों से अतिक्रमण हटवाया। संबंधित थानों की पुलिस फोर्स के साथ उच्चाधिकारियों ने शाहगंज, चौक, घंटाघर, नखासकोहना समेत कई अन्य व्यस्त इलाको का मुआयना किया और सड़क तक दुकान फैलाने वालों को अल्टीमेटम देते हुए तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटवाया गया।
बताते चलें कि शहर के लगभग सभी मोहल्लों में सड़क की पटरी दुकानदारों के द्वारा हजम कर ली जाती है। सुबह होते ही आधी दुकान पटरी पर आ जाती है, इसके बाद बची-खुची जगह पर उनके और ग्राहकों के वाहन खड़े हो जाते हैं, इससे ट्रैफिक बहुत स्लो हो जाता है और कभी-कभी जाम की स्थिति बन जाती है। पुराने शहर के शाहगंज, चौक, घंटाघर में ऐसी स्थिति रोजाना दिन में कई बार बनती है।
इसके अलावा सड़क पर ठेला लगाने वाले भी समस्या को बढ़ाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ते। इन ठेले वालों की वजह से कितना भी जाम लग जाए, यह लोग अपनी दुकान अर्थात ठेला एक इंच भी आगे-पीछे नहीं करते हैं। इसी समस्या से निजात पाने के लिए बुधवार को एसपी सिटी की अगुवाई में शाहगंज थाने की पुलिस टीमों ने कई मोहल्लों में अतिक्रमण हटवाया और दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा दुकान का सामान सड़क की पटरी पर दिखा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।