spot_img
HomelatestPrayagraj : सस्टेनेबिलिटी के काम में पीएमसी ने बीओबी से मिलाया हाथ

Prayagraj : सस्टेनेबिलिटी के काम में पीएमसी ने बीओबी से मिलाया हाथ

प्रयागराज : (Prayagraj) नगर निगम (पीएमसी) ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की है। इसकी घोषणा बुधवार को सिविल लाइन्स स्थित नगर निगम कार्यालय के सभागार में की गई। इस समझौते के तहत, बैंक ऑफ बड़ौदा को “सस्टेनेबिलिटी डेवलपमेंट पार्टनर“ के रूप में मान्यता दी गई है। यह पार्टनरशिप दो साल के लिए की गई है।

बुधवार को नगर निगम के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि नगर निगम शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने का हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके लिए हमारे सफाई कर्मी दिन रात जुटे हुए हैं। बैंक ऑफ़ बड़ौदा जैसी संस्था का शहर के विकास और स्वच्छता के लिए आगे आना और हमसे जुड़ना सराहनीय पहल है।

महापौर ने बताया कि समझौते के अनुसार नगर निगम ने अपने बसवार प्लांट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के डिस्पोजल हेतु बैंक ऑफ़ बड़ौदा को “सस्टेनेबिलिटी डेवलपमेंट पार्टनर“ बनाया है। इसके तहत बैंक ऑफ़ बड़ौदा बसवार स्थित कूड़े के पहाड़ को प्रोसेसिंग करने में नगर निगम का सहयोग कर रहा है और सीएसआर के तहत इस काम के लिए धन भी उपलब्ध करवा रहा है। इसके अतिरिक्त बैंक द्वारा की जा रही कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहलों के तहत आउट-ऑफ-होम (ओओएच) ब्रांडिंग के लिए पहचाने गए स्थानों की सूची बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2027 की अवधि के लिए साझा कर दी है।

इसके अतिरिक्त, ब्रांडिंग और प्रचार सहयोग पर हुई चर्चाओं के अनुसार, पीएमसी बैंक ऑफ बड़ौदा को इसी अवधि के दौरान प्रिंट मीडिया, डिजिटल प्लेटफॉर्म और आधिकारिक पीएमसी वेबसाइट पर स्थिरता विकास भागीदार के रूप में मान्यता दी जाएगी। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। पीएमसी ने बैंक ऑफ बड़ौदा को अपनी प्रचार सामग्री में अपने आधिकारिक लोगो का उपयोग करने की अनुमति भी दे दी है। इसके अलावा, पीएमसी बैंक की “अर्थ इनिशिएटिव“ के तहत ब्रांडिंग पहलों में सक्रिय रूप से भाग लेगा और 01 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2027 तक प्रासंगिक पोस्ट में बैंक के सोशल मीडिया हैंडल को भी शामिल करेगा।

नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि प्रयागराज नगर निगम स्थिरता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बढ़ावा देने में बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एक सफल सहयोग की उम्मीद कर रहा है। कार्यक्रम में नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव, अपर नगर आयुक्त अम्बरीश कुमार बिंद, महाप्रबंधक जलकल कुमार गौरव समेत नगर निगम व बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर