Prayagraj : निकाय चुनावः आम आदमी पार्टी ने मांगा सहयोग

0
244
Prayagraj: Municipal elections: Aam Aadmi Party sought cooperation

नगर पंचायत शंकरगढ़ के विभिन्न मोहल्लों में निकाला जुलूस
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टियों की गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। गुरुवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने यमुनापार के नगर पंचायत शंकरगढ़ में जुलूस निकाला और घर-घर जाकर मतदाताओं से आम आदमी पार्टी को सहयोग करने की अपील की।
आम आदमी पार्टी की जिला इकाई के साथ-साथ तहसील इकाई के पदाधिकारियों ने आज नगर पंचायत शंकरगढ़ के रामभवन, सदर बाजार, पुरानी बाजार, लाइनपार, रावण टोला, मोटियान टोला, सिंधी टोला समेत विभिन्न मोहल्लों में जुलूस निकाला। हाथ में झाड़ू लिए आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया और नगर की विभिन्न समस्याओं के निदान का वादा करते हुए निकाय चुनाव में सहयोग की अपील की।
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा, कस्बे के लोगों ने अभी तक लगभग सभी प्रमुख पार्टियों को कुर्सी देकर आजमा लिया है। एक बार आम आदमी पार्टी को भी निकाय चुनाव में जीत दिलाएं। आम आदमी पार्टी द्वारा कस्बे के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। सड़क, बिजली, पानी और साफ-सफाई जैसी मूलभूत समस्याओं के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।