
एक दिवसीय बसपा कार्य़कर्ता सम्मेलन में शाइस्ता परवीन ने थामा बसपा का दामन
15 महीने पहले ही विधानसभा चुनाव के दौरान ओवैसी की पार्टी में हुई थीं शामिल
आलोक गुप्ता
प्रयागराज : बीते विधानसभा चुनाव के दौरान असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का साथ पकड़ने वाली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने गुरुवार को बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। एक गेस्ट हाउस में आयोजित बसपा के कार्य़कर्ता सम्मेलन में शाइस्ता परवीन के साथ उनके बेटे ने भी बसपा में आस्था व्यक्त की। इसके पश्चात बसपा के प्रयागराज और मिर्जापुर मंडल के प्रभारी राजू गौतम ने नगर निकाय चुनाव में शाइस्ता परवीन की उम्मीदवारी का भी ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि शाइस्ता परवीन प्रयागराज में नगर निगम के चुनाव में भाग लेंगी।
एक दिनी कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सांसद घनश्यामचंद्र खरवार ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, मौजूदा प्रदेश सरकार में मुस्लिम, दलित, पिछड़ों का उत्पीड़न किया जा रहा है। एक दिनी सम्मेलन को घनश्यामचंद्र खरवार के साथ-साथ अमरेंद्र बहादुर भारतीय, राजू गौतम, सतीश जाटव ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता जगन्नाथ पाल ने की।
फिलहाल भीषण ठंड में इस राजनीतिक उठापटक के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। बसपा के कार्यकाल में मुख्यमंत्री रहीं मायावती ने अतीक अहमद के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की थी। इस दौरान अतीक की कई संपत्तियां जब्त की गई थीं। अतीक अहमद, बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य अभियुक्त हैं। अतीक अहमद को बसपा सुप्रीमो मायावती का धुर विरोधी माना जाता रहा है।
बताते चलें कि अभी तक शाइस्ता परवीन फिलहाल हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की सदस्य थीं। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले आल इंडिया मजलिसे इत्ताहेदुल मुस्लेमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने लखनऊ में सदस्यता दिलाई थी। इसके बाद पार्टी ने उन्हें शहर पश्चिमी से उम्मीदवार भी घोषित किया था, लेकिन शाइस्ता परवीन ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था।