spot_img
HomelatestPRAYAGRAJ : सांसद ने दी चेतावनी- मौखिक प्रशिक्षण से नहीं चलेगा काम,...

PRAYAGRAJ : सांसद ने दी चेतावनी- मौखिक प्रशिक्षण से नहीं चलेगा काम, प्रमाणपत्र बांटने से किया इंकार

हर घर को पेयजल पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है सरकारः रीता जोशी

आलोक गुप्ता
प्रयागराज : सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने गुरुवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेनेवाले प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र बांटने से इनकार कर दिया। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत ‘जल जीवन मिशन, हर घर जल’ के तहत दो दिवसीय विकास खंड स्तरीय तकनीकी प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम में मोटर मैकेनिक, प्लंबर, इलेक्ट्रिशयन, फिटर, पंप ऑपरेटर, राजमिस्त्री का प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं से कहा कि वह इस ज्ञान का उपयोग अपनी क्षमता को विकसित करने में करें और अपना जीवन स्तर सुधारें।
उन्होंने कहाकि दो दिनों के दौरान दिए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम में बहुत से ज्ञान मिल होंगे, इसका फायदा आने वाले दिनों कार्यके दौरान होगा। विकास खंड शंकरगढ़ के 76 ग्रामों से चयनित 800 लोगों को सिर्फ मौखिक प्रशिक्षण दिए जानेपर सांसद ने खासी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने प्रशिक्षण आयोजनकर्ता से कहा कि मौखिक प्रशिक्षण से काम नहीं चलने वाला है। सभी को व्यावहारिक ज्ञानभी दिया जाए, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों को इस प्रशिक्षण का असली फायदा मिल सके।
सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, भारत सरकार की योजनाओं को हल्के में न लें। छात्रों से मुखातिब सांसद ने कहा मिशन का मतलब संकल्प लेना हैं। आज हम सभी संकल्प लें कि हम इस अभियान को पूरा करेंगे और जल का संरक्षण करने के साथ-साथ हर घर जल भी पहुंचाएंगे।
इस दौरान सांसद ने हर घर नल योजना की तारीफ की। कार्यक्रम को बारा विधायक डा. वाचस्पति ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संत प्रसाद पांडेय, विधायक प्रतिनिधि उमेश शुक्ला, पूर्व मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी समेत तमाम स्थानीय पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर