
प्रयागराज : (Prayagraj) भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने महाराष्ट्र में होने वाले बीएमसी चुनाव को लेकर महापौर गणेश केसरवानी (Mayor Ganesh Kesharwani) की ड्यूटी लगाई है। यह जानकारी भाजपा के मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी (BJP media in-charge Rajesh Kesharwani) ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि ड्यूटी लगने पर महापौर गणेश केसरवानी मुम्बई पहुंच गये और भारतीय जनता पार्टी एवं शिवसेना (शिंदे) पार्टी के भांडुप विधान सभा के वार्ड के पदाधिकारियों से भेंट की। इस दौरान महापौर गणेश केसरवानी ने चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति योजना बनाई और संगठन की मजबूती और जन समर्थन के साथ विजय संकल्प को लेकर चर्चा भी की।


