आलोक गुप्ता
प्रयागराज : दिल्ली-हावड़ा रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई। यह हादसा यमुनानगर के मांडा थाना क्षेत्र में आज सुबह हुआ। सूचा पर मुकामी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा।
जानकारी के मुताबिक मांडा थाना क्षेत्र के टिकरी के निवासी प्रेम बहादुर राजमिस्त्री है। उसकी पत्नी सोनी देवी (24) शनिवार को सुबह खेत की तरफ गई थी। सुबह के समय भीषण शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया हुआ था। इसी दौरान वह दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक को पार करने लगी। घने के कोहरे के कारण मौत बनकर आ रही ट्रेन को देख नहीं पाई और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी होते ही रोते-बिलखते परिजन मौकेपर पहुंच गए। हादसे कीजानकारी मांडा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची मांडा पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव को चीरघर भेजा।


