प्रयागराज : (Prayagraj) विश्व प्रसिद्ध संगम तट पर आगामी तीन जनवरी से माघ मेला की शुरुआत (Magh Mela is scheduled to begin on January 3rd at the world-famous Sangam riverbank) होनी है। मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा की भी रणनीति बनाई गई है। मेला में बड़ी संख्या में कल्पवासियों के आगमन को देखते हुए अलग-अलग सात रूटों का मार्ग निर्धारित किया गया है। यह जानकारी सोमवार को माघ मेला नोडल प्रभारी डीसीपी यातायात नीरज पांडेय (Magh Mela nodal officer, DCP Traffic, Neeraj Pandey) ने दी।
उन्होंने बताया कि कल्पवासियों को शिविर में सामान उतारने के बाद निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही गाड़ियां खड़ी करने और निर्धारित मार्गों से आवागमन करने की अपील की है। उन्होंने अधिनस्थों को भी निर्धारित मार्ग का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है।
झूंसी क्षेत्र के कल्पवासियों का मार्ग
नीरज पांडेय ने बताया कि जौनपुर की ओर से आने वाले कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ सहसों-अंदावा मार्ग पर रहिमापुर तिराहे से दाहिने मुड़कर एजे मार्ग व ओल्ड जीटी रोड से लोअर संगम मार्ग से शिविर में प्रवेश करेंगे।
वाराणसी मार्ग कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ अंदावा तिराहा, कटका तिराहा से दाहिने मुड़कर ओल्ड जीटी रोड से लोअर संगम मार्ग के रास्ते प्रवेश कर सकेंगे।
मिर्जापुर एवं चित्रकूट-रीवां मार्ग : कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ लेप्रोसी चौराहा, बांगड़ चौराहा, जीटी जवाहर चौराहा फ्लाईओवर, शास्त्री ब्रिज, कटका तिराहा से बांए मुड़कर ओल्ड जीटी रोड से होते हुए लोअर संगम मार्ग के रास्ते प्रवेश करेंगे।
प्रयागराज शहर व कानपुर मार्ग कानपुर मार्ग व प्रयागराज शहर क्षेत्र से आने वाले कल्पवासी हल्के वाहन के साथ जीटी जवाहर चौराहा से ओल्ड जीटी रोड थाना दारागंज के सामने से होते हुए पांटून पुल संख्या पांच से झूंसी क्षेत्र में लोअर संगम मार्ग के रास्ते पहुंचेंगे।
लखनऊ एवं अयोध्या-प्रतापगढ़ मार्ग :
लखनऊ-अयोध्या-प्रतापगढ़ मार्ग से आने वाले कल्पवासी हल्के वाहन के साथ बसना नाला पुल पार कर पुराना फाफामऊ बाजार, थरवई-सहसों-अंदावा मार्ग पर रहिमापुर तिराहे से दाहिने मुड़कर एजे मार्ग के रास्ते ओल्ड रोड होते हुए लोअर संगम मार्ग से आएंगे।
इसी तरह लखनऊ-अयोध्या-प्रतापगढ़ मार्ग से आने वाले कल्पवासी हल्के वाहन के साथ चंद्रशेखर आजाद सेतु को पार कर बाएं लूप (मेंहदौरी पुलिस चौकी) रिवर फ्रंट मार्ग से बाएं मुड़कर पांटून पुल संख्या पांच से झूंसी क्षेत्र से लोअर संगम मार्ग से प्रवेश करेंगे।
लखनऊ-अयोध्या-प्रतापगढ़ मार्ग से आने वाले कल्पवासी हल्के वाहन के साथ चंद्रशेखर आजाद सेतु होते हुए एमएनएनआईटी तिराहा, मजार तिराहा से बांए मुड़कर आईईआरटी फ्लाईओवर से रिवर फ्रंट मार्ग से बाएं मुड़कर पांटून पुल संख्या पांच से झूंसी क्षेत्र के लोअर संगम मार्ग आएंगे।
अरैल क्षेत्र के कल्पवासियों का मार्ग
मेला सेक्टर नंबर सात रहकर कल्पवास करने वाले श्रद्धालु लेप्रोसी चौराहा तक पहुंचकर नवप्रयागम अप्रोच मार्ग होते हुए अरैल बांध मार्ग से सोमेश्वर महादेव रैम्प और महाकाल रैम्प से नीचे उतारकर अपने शिविरों में जा सकेंगे।
परेड क्षेत्र के कल्पवासियों के लिए
माघ मेला सेक्टर नंबर एक व दो में रहकर कल्पवास करने वाले जीटी जवाहर व हर्षवर्धन चौराहा से काली मार्ग होते हुए अपने शिविरों में प्रवेश करेंगे।





