Prayagraj : इंदिरा मैराथनः भरे नहीं जा सके कई स्थानों पर सड़क के गड्ढे

0
208
Prayagraj: Indira Marathon: Road potholes could not be filled at many places

एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया की टीम करेगी मैराथन वाले मार्गों की जांच
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन का आयोजन 19 नवंबर को किया जा रहा है। उक्त आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने सप्ताहभर पहले ही बैठक करके संबंधित विभागों को अपनी-अपनी व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया था। इसमें सबसे अहम जिम्मेदारी सड़क के गड्ढों को भरने की दी गई, लेकिन जिम्मेदार महकमे के द्वारा अभी तक गड्ढों कोभरा नहीं जा सका है।
आनंद भवन से होकर नैनी पुल, नैनी होते हुए वापस स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होने वाली इंदिरा मैराथन के मार्ग पर अभी भी कई स्थानों पर गड्ढे बने हुए हैं। चूंकि, अब इंदिरा मैराथन के होने में सिर्फ दो दिन का समय बचा रह गया है, ऐसे में इंदिरा मैराथन की तैयारियों के प्रति संजीदगी साफ नजर आ रही है।
इस मैराथन में देशभर के धावक जुटते हैं। आयोजन की गंभीरता को समझने के बावजूद मैराथन वाले मार्ग के गड्ढे अभी तक भरे नहीं जा सके हैं। मैराथन मार्ग का निरीक्षण करने के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया की टीम भी बुधवार को प्रयागराज आ जाएगी। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के आदेश के बावजूद अभी तक सभी स्थानों के गड्ढे भरे नहीं जा सके हैं। इस आयोजन को संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, यातायात विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम आदि को सौंपी है।