प्रयागराज : (Prayagraj) इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के अधिवक्ता गुरुवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। वकीलों के कार्य बहिष्कार के चलते हाई कोर्ट में न्यायिक कार्य नहीं हुआ। प्रदेश के सुदूर इलाकों से न्याय पाने के लिए आए वादकारियों को वापस जाना पड़ा। वकीलों के कार्य बहिष्कार निर्णय के बाद भी जज अपने-अपने कोर्ट में बैठे, लेकिन वकीलों की अनुपस्थिति के चलते वे अपने चैम्बरों में वापस चले गए। मुकदमों की सुनवाई को लेकर प्रक्रियागत परेशानी, कोर्ट में वकीलों से दुर्व्यवहार समेत कई परेशानियों का निराकरण नहीं होने से क्षुब्ध वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे। यह निर्णय मंगलवार को हुई हाई कोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की आकस्मिक बैठक में लिया गया था।
बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारी कक्ष में अध्यक्ष अनिल तिवारी की अध्यक्षता व महासचिव विक्रांत पांडेय के संचालन में हुई बैठक में कार्यकारिणी ने हाई कोर्ट में वकीलों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया था। इनमें कहीं अधिवक्ताओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार, कहीं मुकदमों को रिवाइज करने की पुरानी पद्धति को न मानना, हाई कोर्ट रूल्स में बिना संशोधन मनमाने ढंग से फाइलिंग व रिपोर्टिंग की प्रक्रिया में बदलाव करना, एडवोकेट रोल से संबंधित मांगे गए डाटा को देने से इनकार करने से क्षुब्ध होकर सर्वसम्मति से बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया था।