आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) समीपवर्ती जनपद कौशांबी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में शनिवार को एक महिला का शव बोरी में पाया गया है। शव जलाया गया है। मामले की जानकारी होते ही संदीपन घाट थाने की पुलिस पहुंच गई। बोरी मेंमहिला का जला हुआ शव मिलने की सूचना पर उच्चाधिकारी भी फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंच गए और छानबीन की। समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पाई थी।
जानकारी के मुताबिक कौशांबी जनपद के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बदनपुर गांव में झाड़ियों में एक बोरी देखी गई, जो बंधी हुई थी। झाड़ियों के बीच बोरी मिलने की जानकारी होते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। आशंका होने पर लोगों ने उक्त मामले से मुकामी पुलिस को अवगत कराया। मौके पर आई पुलिस ने जब बोरी को खोलकर देखा तो उसमें महिला का अधजला शव बरामद हुआ।
बोरी में शव मिलनेकी जानकारी होते ही मौके पर ह़ड़कंप मच गया। शव को देखने वालों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। फारेंसिक टीमने मौके से साक्ष्य एकत्र किया। एएसपी ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर उच्चाधिकारियों ने मौका मुआयना किया और फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किया। शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल शव को अज्ञात में दर्ज कर चीरघर भेज दिया गया है। जल्द ही इस मामले में मृतका की शिनाख्त कर मामले का अनावरण किया जाएगा।


