आलोक गुप्ता
प्रयागराज : सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को विभागीय अधिकारियों की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। कानपुर रोड पर बमरौली, मुंडेरा, युमनापार एवं गंगापार क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान के तहत ड्राइविंग के समय मोबाइल फोन के प्रयोग करने वालों को जागरूक किया गया। अपील की गई कि फोन आने की स्थिति में वाहन को साइड में रोक कर फोन का इस्तेमाल करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर कुल 15 वाहनों का चालान भी किया गया।
जागरुक करते हुए अधिकारियों की टीम ने बताया कि सड़क पर दुर्घटनाओं के कारणों में नौ प्रतिशत दुर्घनाएं वाहन चलाते समय मोबाइन फोन के प्रयोग से होती है। इसके अलावा ओवरस्पीडिंग के कारण सर्वाधिक 38.4 प्रतिशत हादसे होते हैं।
गुरुवार को दूसरे पहर संभागीय परिवहन निगम की टीम के द्वारा जीरो रोड बस डिपो पर बस चालकों को जागरूक किया गया। यह भी बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं के कारणों में 6.6 प्रतिशत दुर्घटनाएं नशे की हालत में वाहन चलाने से होती है। इस दौरान कई चालकों की ब्रीथ एनालाइजर से जांच भी की गई। इस दौरान अल्का शुक्ला, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, सुरेश कुमार मौर्य, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय, कल्पना तिवारी, स्टेशन इंचार्ज, जीरो रोड बस डिपो, सुरेंद्र सिंह, यात्रीकर अधिकारी, विक्रांत सिंह, यात्रीकर अधिकारी, रामसागर, यात्रीकर अधिकारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।