
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) झूंसी के आवास विकास कालोनी, योजना-3 में स्थित बीकानेर स्वीट्स की दुकान में शुक्रवार की देर रात आग लग गई। आग लगने की जानकारी होते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। दुकान से निकलती आग की लपटों को देख आसपास के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड व मुकामी पुलिस को सूचना दी। मौके पर आई पुलिस और फायर कर्मियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की इस घटना में लाखों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक आवास विकास योजना के योजना तीन में खोली गई बीकानेरी स्वीट्स शाप में बीती रात आग लगने की घटना जब स्थानीय लोगों को हुई, तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग से पूरी दुकान घिर चुकी थी। हालांकि खबर पाते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और तकरीबन चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्राथमिक छानबीन में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
चीफ फायर आफीसर आरके पांडेय ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके के लिए रवाना हो गई थी। आग को बुझाने में चार घंटे से अधिक समय का वक्त लगा। प्राथमिक छानबीन में शार्ट सर्किट कोआग लगने का कारण माना जा रहा है। पुख्ता जानकारी के लिए आगे की जांच की जा रही है।