
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत राजा कमलाकर इंटर कालेज की छात्राओं ने भी मतदाता बनने के लिए फार्म 6 भरा। कालेज में आयोजित कैंप छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की और दर्जनभर छात्राओं ने फार्म-6 भरकर मतदाता बनने केलिए आवेदन किया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में तहसीलदार बारा गणेश सिंह की अध्यक्षता में विशेष शिविर लगाया गया। कालेज की 12 छात्राओं ने फार्म 6 भरकर पहली बार मतदाता बनने के लिए आवेदन किया। तहसीलदार बारा ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का बड़ा महत्व है। इसलिए सभी को मतदाता सूची में अपना नाम जोड़वाना चाहिए और मतदान करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि वह अपने घर व आसपास के लोगों को भी मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें। यह अभियान दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह तक चलेगा।
तहसीलदार बारा ने फार्म 6, फार्म 6ए, फार्म 6बी, फार्म 7 और फार्म 8 के संबंध में विस्तार से बताया दी और मतदाता बनने की अपील की। तहसीलदार ने बताया कि 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा भी मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह अभियान आठ दिसंबर तक चलेगा।
तहसीलदार ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का अंतिम रूप से प्रकाशन पांच जनवरी को किया जाएगा। कोई भी अर्ह व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न होने पाए। इस दौरान छात्राओं को विभिन्न प्रकार के फार्म वितरित भी किए गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य सविता निर्मल, कानूनगो मोईन अहमद, लेखपाल गंगाप्रसाद समेत तमाम शिक्षक और छात्राएं मौजूद रहीं।